Online Cyber Cafe

साइबर कैफ़े का क्या मतलब होता है ?

साइबर कैफ़े का क्या मतलब होता है ?

कुछ साल पहले जब इंटरनेट का एक्सेस इतना ज्यादा नहीं था तो लोग अपना इंटरनेट से सम्बंधित कार्य करवाने के लिए एक ऐसी जगह जाते थे जहा पर इंटरनेट की प्रिंटआउट लेने की सुविधा हो उस जगह को साइबर कैफ़े के नाम से जाना जाता था।  लेकिन आज साइबर कैफ़े का रूप बिलकुल बदल गया है।  क्योकि आज साइबर कैफ़े पर जाने का लोगो का purpose बदल गया है। पहले इंटरनेट की तलाश में जाना पड़ता था क्योकि लोगो के पास इंटरनेट नहीं था।  इतने कंप्यूटर नहीं थे इतने बड़े बड़े मोबाइल नहीं थे। लेकिन आज इंटरनेट लोगो की जेब में 24 घंटे उपलब्ध है।  तो लोग साइबर कैफ़े पर इंटरनेट का इस्तेमाल करने नहीं जाते।  जिस कारण साइबर कैफ़े धारको ने अपने काम में इंटरनेट के साथ साथ और भी सर्विसेज को जोड़ लिया ताकि साइबर कैफ़े को लगातार चलाया जा सके।

तेज गति से बढ़ते इस युग में आज भी साइबर कैफ़े ने अपने अस्तित्व को बचाया हुआ है।  क्योकि साइबर कैफ़े आज भी समाज के एक बहुत बड़े वर्ग के लिए बहुत उपयोगी है। साइबर कैफ़े में आज भी लोगो के बहुत सारे काम होते है।

साइबर कैफ़े कैसे अपना अस्तित्व बचा पाया :

काफी समय पहले STD बूथ का धंधा बहुत चला था।  उस समय लोगो के पास इतने मोबाइल फ़ोन्स नहीं थे। लेकिन जैसे जैसे मोबाइल फ़ोन की संख्या बढ़ती गई कॉम्पिटिशन बढ़ता गया और मोबाइल फ़ोन की कीमते कम हो गई जिसके कारन लोगो ने मोबाइल खरीद लिए तो STD बूथ पर जाना लोगो ने बंद कर दिया। जिस कारन आज STD का धंधा बिलकुल ख़तम हो चूका है।  इसी तरह जब India में मोबाइल लोगो के हाथो में आ गया और इंटरनेट की कीमत बहुत सस्ती हो गई जिस कारन आज हर व्यक्ति के पास इंटरनेट है तो लोगो ने साइबर कैफ़े पर इंटरनेट यूज करने का लिए जाना बंद कर दिया।  लेकिन साइबर कैफ़े के पास और बहुत सारी सर्विसेज ऐसी थी जिसके कारन लोगो का साइबर कैफ़े से जुड़ाव बना रहा।  और लोग जुड़े रहे तथा इस प्रकार साइबर कैफ़े अपना अस्तित्व बचा पाया।

एक साइबर कैफ़े ऑपरेटर अपने साइबर कैफ़े पर इंटरनेट के साथ साथ और भी बहुत सारी सर्विसेज देता है।

साइबर कैफ़े में होने वाले काम :

  • सभी प्रकार की सरकारी तथा गैर सरकारी सुविधाएं दी जा रही है।
  • साइबर कैफ़े में स्कूल / कॉलेज के बच्चो का बॉन्डिंग, फोटोस्टेट, ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग, स्टेशनरी का सामान आदि सेल कर सकते है।
  • सरकारी विभागों का कार्य कर सकते हैं।
  • आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, शादी कार्ड, पैन कार्ड और भी बहुत सारे कार्ड्स आ साइबर कैफ़े में बनाये जा रहे हैं।
  • नोकरियो के फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
  • ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई।
  • पासपोर्ट बनाना।
  • PF निकलना।
  • रेलवे टिकट बुकिंग।
  • पुलिस वेरिफिकेशन।
  • जनम प्रमाण पत्र बनाना।
  • सरकारी योजनाओ के फॉर्म अप्लाई करना।
  • बिल पेमेंट्स।
  • इन्शुरन्स करना।
  • बैंकिंग एंड फाइनेंस का कार्य करना।

लोगो का साइबर कैफ़े में आने का कारण :

ऊपर दी गई सभी सर्विस में बहुत सारी सर्विसेज ऐसी है जिनको कोई भी  आम नागरिक बड़े ही आराम से अपने मोबाइल से ही कर सकते है।  अगर उसको थोड़ा बहुत ज्ञान है तो, लेकिन भारत में डिजिटल शिक्षा की कमी या असाक्षरता के कारण बहुत सारे लोगो को मोबाइल यूज करना नहीं आता तथा ना ही इंटरनेट चलाना आता है।  जिस कारण ये सभी काम करवाने के लिए लोगो को किसी दूसरे व्यक्ति की सहायता लेनी पड़ती है। तो इस तरह के लोग साइबर कैफ़े ऑपरेटरो से अपना काम करवाते है।

दूसरे वो लोग है जिनको कम्प्टूयर, मोबाइल तथा इंटरनेट तो चलाना आता है लेकिन उनके पास टाइम ना होने के कारन वो दुसरो से अपना कार्य करवाते है।  कोई जब ऑनलाइन किसी कार्य को किया जाता है तो उसमे बहुत सारी दिक्कते आती है जैसे वेबसाइट का बीजी होना इत्यादि।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *